Khudko khojna / खुदको खोजना

खुदको खोजना सबसे बड़ी है योजना

क्या सुख, क्या वेदना ठहर के सोचना ।

 

खुद से अनजान को न मिलती पहचान

खुदको जानना है सबसे बड़ा इम्तिहान  ।

 

बहा  विचारों  की  दरिया अपने अंदर

रास्ता खुदसे ही  बना, मिलेगा  समंदर  ।

 

उम्मीदों का दीपक सदा जलाए रखना

मुश्किलों  में  हरदम  खुदको  परखना  ।

 

सुबह होने  से पहले  होता अंधेरा घना 

है कोयले की खान में हरदम हीरा बना  ।

 

मिलता मोती समंदर की गहराईयों में

आधार दृढ़ जिसका वही ऊंचाइयों में  ।

 

जीवन है निरंतर  एक  पाक साधना 

अनुशासन, सिद्धांत, मूल्य में बांधना ।

 

Comment

There is no comment on this post. Be the first one.

Leave a comment