Banege Samandar | बनेंगे समुन्दर

aerial shot of seawaves

बनेगें  हम  ऐसा  समंदर

सब नदियां आएंगी अंदर ।

 

माना  जीवन खारा होगा 

पर  संसार  हमारा होगा ।

 

समंदर  है काले  मेघों की जान

है सारे रत्न व मणियों की खान ।

 

जलधि  कभी न  प्यास बुझाया

लहरों  से  पर  सबको  हर्षाया ।    

 

उष्णता  लेकर  वह वाष्पित होता

संग  हवा हर  तरफ  बहता रहता । 

 

जरूरत जहां वहां गिर जाता सदा

गिरकर अस्तित्व को फिर से पाता ।

 

होके मिठास बादलों के संग साथ 

बुझाता  प्यासी  धरती का  प्यास ।

Comment

There is no comment on this post. Be the first one.

Leave a comment